Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 21, 2022

पुरानी पेंशन बहाल करवाने हेतु जिले के सभी विधायकों के घर-घर जाकर ज्ञापन सौंपेंगे कर्मचारी


प्रदेशव्यापनी आह्वान को लेकर तात्याटोपे पार्क परिसर में आयोजित हुई बैठक

शिवपुरी-न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर पुरानी पेंशन के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में भी ज्ञापन दिए जाएंगे। संघ के जनक सिंह रावत, राजेश सोनी द्वारा बताया गया कि आज शहीद तात्या टोपे पार्क में संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई इसमें जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत द्वारा कहा गया कि विधानसभा के बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु जो संकल्प पारित करवाने हेतु विधानसभा पटल पर लाया गया था, उसमें कोई चर्चा नहीं होने पर संकल्प न पारित हो सका, न ही गिराया गया जबकि दो सैंकड़ा से ऊपर माननीय विधायकों ने भी मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर पेंशन बहाली का अनुरोध किया था,लेकिन विधानसभा स्थगित हो गई, प्रदेश के एनपीएस अधिकारी,कर्मचारियों की एक ही मांग हैं, 

पुरानी पेंशन जिसके लिए पुन: जिले के सभी विधायकों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के बैनर तले ज्ञापन दिए जाएंगे सभी विधायकों को पुन: स्मरण कराने हेतु ज्ञापन सौप कर अनुरोध किया जाएगा, कि छत्तीसगढ़, राजस्थान को तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए  मध्यप्रदेश में 2005 से बंद है, उसे पुन: बहाल कर प्रदेश के लगभग 6 लाख शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों एवं उनके परिवार को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। 

बैठक में जनक सिंह रावत वीरेन्द्र सिंह रावत, महावीर मुद्गल, राजेश सोनी, देवेंद्र शर्मा, बालूराम रावत, सुरेंद्र गोस्वामी, श्रीमती बसंती शर्मा, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती मेघा गुप्ता, श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती रेनू शर्मा, सुरेश सिंह रावत, प्रदीप कुमार नरवरिया, मुकेश रावत, दीपक मांझी, पीतम शाक्य, सुल्तान सिंह, संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment