राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य गणमान्य नागरिक रहे अतिथिशिवपुरी- शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया। इस दौरान समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़, निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया, व्यावसायी अनिल गुप्ता डेंगरे, फुटबॉल खिलाड़ी विपिन सचदेव, हॉकी कोच मुकेश चतुर्वेदी, श्रीमती गीता लखेरा आदि मौजूद रहे।
इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल 95 बैडमिंटन खिलाडिय़ों में से मुख्य खिताबी मुकाबले में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन अतिथियों के द्वारा किया गया। साथ ही यहां जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि बैडमिंटन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में 95 खिलाड़ीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिसमें खिताबी मुकाबले में मुख्य रूप से ओपन बैड्मिंटॉन चैम्पीयन्शिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी के खिलाड़ी करण चैम्पीयन बने और डबल्स में अशोकनगर के अभिषेक चैम्पीयन बने। समापन कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी के द्वारा व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता का संचालन कमल बाथम शेरा के द्वारा किया गया जबकि प्रतियोगिता में सहयोगी रामपाल, सुजीत करोसिया सहित अन्य खेल विभाग के कर्मचारीगण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment