Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 1, 2022

अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर नव निर्वाचित पार्षद गौरव सिंघल बने प्रधान संयोजक, विकास गोयल सह संयोजक बने

उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती : अध्यक्ष विष्णु गुप्ता
शिवपुरी-बीते दो वर्ष कोरोकाल के चलते मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा अपने अग्रज महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्तर पर नहीं हो सका लेकिन अब वर्तमान परिवेश में कोरोना वैक्सीनेश और बूस्टर डोज लगने के साथ ही अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन होकर कोरोना काल जैसी बीमारी से सुरक्षा कवच प्राप्त कर लिया है इसलिए इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाएगी जिसमें समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज बढ़-चढ़कर इस आयोजन में शामिल होकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेगा साथ ही होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक, रंगारंग, प्रतिभा सम्मान, रक्तदान जैसे अनेकों कार्यक्रमों में समाजजनों की भागीदारी होगी। यह बात कही मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले)ने जो स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में आगमी समय में मनाई जाने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान समाज के नव निर्वाचित नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों गौरव सिंघव व श्रीमती रितु डिम्पल जैन सहित द्वारिकाधीन गौशाला समिति संचालन समिति का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही उपस्थित समाज बन्धुजनों की मौजूदगी में महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम को लेकर सर्वानुमति से प्रधान संयोजक के रूप में नव निर्वाचित पार्षद गौरव सिंघल को मनोनीत किया गया जबकि सह संयोजक के पद पर अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब अध्यक्ष विकास गोयल का मनोनयन हुआ। 

इसके साथ ही अन्य समितियों का भी गठन किया गया और संयोजक बनाए गए जिसमें भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी अग्रसेन युवा समिति को दी गई, चल समारोह संयोजक पदमचंद जैन लुकवासा वाले, प्रभातफेरी संयोजक प्रदीप राजगढ़ वाले, प्रतिभा सम्मान समारोह संयोजक राकेश गोयल मड़ा वाले, महिला संयोजक श्रीमती सुनीता अग्रवाल डेरी वाले, रक्तदान संयोजक विवेक जैन एवं अमित गोयल सेठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान, गणेश गुप्ता, राजेश गोयल रजत, संगम अग्रवाल, वित्त संयोजक की जिम्मेदारी घनश्याम प्रधान को दी गई जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में समाज के चन्दसेन जी, सुनील गर्ग मामू एवं महेश गोयल को मनोनीत किया गया। समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियेां का मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment