पर्यावरण बचाने पौधारोपण करना बहुत जरूरी : महाप्रबंधक उइकेशिवपुरी-अंकुर अभियान के अंतर्गत शिवपुरी जिले के ग्राम ठर्रा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप उइके प्रभारी महाप्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि अजय तिवारी सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें 51 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया एवं ऐप पर लोड भी किए गए। मुख्य अतिथि प्रभारी महाप्रबंधक संदीप उइके ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है पौधों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है और पर्यावरण का संतुलन बना रहता है।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक अजय तिवारी ने पौधों के महत्व को बताया और कहा कि पौधों का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है प्रत्येक व्यक्ति जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख भी करें। सुमन बेकरी के संचालक गोपाल राठौर ने 51 फलदार फूलदार एवं छायादार पौधों का रोपण जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन ललित शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्रजमोहन कुशवाह, ललित, मनीष कुशवाहा सुमन इंडस्ट्रीआदि सहित कई ग्रामीण जन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment