Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 30, 2022

मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल 4 सितम्बर को


शिवपुरी-
आम इंसान की कमरतोड़ और बजटतोड़ मंहगाई के बिरोध में अब कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आन्दोलन कर रही है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियां देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं विपक्ष में रहते हुए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है यह महंगाई पेट्रोल, डीजल तक ही सीमित नहीं है बल्कि आटा, दाल, चावल, दूध, दही, लस्सी की कीमतों में भी आग लगी हुई है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को महंगाई पर हल्ला बोल रैली आयोजित करने जा रही है, 

हल्ला बोल रैली के संदर्भ में पार्टी प्रवक्ता श्री चौकसे ने आगे कहा कि आज मुफ्त में राशन दिया जा रहा है जबकि सरकार को समझना चाहिए कि यह राशन जनता की गाढ़ी कमाई से आता है भाजपा कार्यालय से नहीं, सरकार कोरोना के पीछे छुप नहीं सकती,उज्जवला का सच यह है मोदी जी ने 2019 के चुनाव में लोगों से वोट लेने के लिए उज्ज्वला योजना का खूब प्रचार किया लेकिन चुनावों के तुरंत बाद उन्होंने संवेदनहीनता दिखाते हुए रसोई गैस पर सब्सिडी को ख़त्म कर दिया रसोई गैस की कीमतों में दोगुनी से अधिक वृद्धि करके उसे 1053-1200 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंचा दिया जिससे करोड़ों उपभोक्ता आज अपने खाली गैस सिलेंडर को फिर से भराने की स्थिति में ही नहीं हैं करीब 4.5 करोड़ लोगों ने तो सिलेंडर भराया ही नहीं।

प्रवक्ता विजय चौकसे के साथ पूर्ब विधायक हरिबल्लभ शुक्ला-गणेश गौतम-लाखन सिंह बघेल, सुरेश सिंह सिकरबार, जगमोहन सेंगर, विजय सिंह चौहान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन, चन्दू बाबूजी, बासित अली, राजेन्द्र गर्ग, अशोक भार्गव, वाजिद अली, अजीत भदौरिया, लक्ष्मीनारायण धाकड़, एपीएस चौहान, अनिल शर्मा अन्नी, रघुराज रावत, नरेन्द्र जैन भोला, भरत रावत, पारम सिंह रावत, सरबन धाकड़, ज्योति भोलू धाकड़ ने सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, बिभागों तथा जिला एवं ब्लॉकों के सभी विंगों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचकर मंहगाई पर हल्लाबोल रैली में शामिल हो।

No comments:

Post a Comment