Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 30, 2022

कलापथक दल ने कहा- सभी समझिए मेरी बात ''नशा करोगे तो होगे खराबÓÓ


शिवपुरी-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं जनपद पंचायत करैरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रम्हेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में कलापथक दल द्वारा शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मद्य निषेध के संबंध में आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय कलापथक दल के कलाकारों द्वारा जनपद पंचायत करैरा के ग्राम सलैया एवं ग्राम सिरसौद में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सलैया पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि यह तो हम सभी को विदित है कि नशा एक अभिशाप के रूप में समाज में व्याप्त है। आज युवाओं से लेकर बच्चों तक नशे से लिप्त हैं, जिसके कारण शिक्षा, परिवार एवं समाज तीनों प्रभावित होते है। नशा करने वालो का संपूर्ण भविष्य बर्बाद हो जाता है और वह समय के साथ अनके जटिल बीमारियों से ग्रस्त भी हो जाते है। इसलिए सभी समझिए मेरी बात ''नशा करोगे तो होगे खराबÓÓ। किसी भी प्रकार का नशा न करें और यदि कोई करता है तो उसको भी समझाए। कार्यक्रम में नशे के नुकसान और उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

No comments:

Post a Comment