शिवपुरी- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण जिले में किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु एडीआर भवन के सभाकक्ष में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी शैलेश अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शिवपुरी देवेन्द्र सुंदरयाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, अपना घर आश्रम शिवपुरी के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री श्रद्धा जादौन, राहुल भोला, रवि गोयल उपस्थित रहे। बैठक में निर्धारित किया गया कि 15 जुलाई से 15 अगस्त की अवधि में जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण विकासखंड पर विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति अन्य समस्त शासकीय विभागों को समन्वय से संपूर्ण जिले में हजारों पौधों का रोपण कराकर उनकी संवर्धन व संरक्षण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी आम नागरिक को दिलाना है जिससे कि पर्यावरण संवर्धन में आम व्यक्ति की भागीदारी हो सके। साथ ही वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से अपील की।
No comments:
Post a Comment