---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 18, 2022

इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन पदाधिकारियों ने नवागत एडीएम का किया स्वागत, की चर्चा


शिवपुरी-
जिले की नवागत एडीएम श्रीमती नीतू माथुर के पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय परिसर में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन शिवपुरी के पदाधिकारियों ने परिसर में जाकर उनका स्वागत किया और संगठन के बारे में चर्चा की। इस दौरान यहां इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी म.प्र.के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार शर्मा, तहसील शिवपुरी के उपाध्यक्ष धर्मेन्दृ सिंह राजावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन त्रिलोकी नाथ भट, वेटरन योगेन्द्र कुमार शर्मा ने अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर से मुलाकात की और उन्हें एडीएम शिवपुरी बनने पर बधाई दी। 

इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी म प्र के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने संगठन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि संगठन राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारो ,वीर नारियों,  विधवाओ और बच्चों के लिए कार्य करता है। प्रशासनिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन से सहयोग लेता है, जनसख्या नियन्त्रण के लिए मोटीवेट करता है, पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए व्रृक्षारोपण,  प्राक्रतिक आपदा के समय प्रशासन के साथ मिलकर जनता की सेवा करना, युवाओं को सेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित करना आदि है।

No comments:

Post a Comment