शिवपुरी-ग्राम् अडज़ार पंचायत गजौरा तहसील पिछोर विकास खण्ड खनियाधाना मध्यप्रदेश में म.प्र .जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जगह स्थान माँ चिंतपूर्णी मन्दिर आश्रम में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र अडज़ार एंव माँ चिंतपूर्णी विद्या मन्दिर अडज़ार पर हरियाली महोत्सव वृक्षा रोपण एंव आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी बच्चों को स्कूल बैग कार्यक्रम में मां चिंतपूर्णी शिक्षा एंव लोक कल्याण समिति अडज़ार और ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुर द्वारा आयोजन रखा गया जिसमें जन अभियान परिषद ब्लॉक के समन्वय देवीशंकर शर्मा एंव नवांकुर एंव प्रस्फुटन समितियों ने भाग लिया जिसमें साध्वी किरण, रामकुमार शर्मा, जगदीश यादव ,डॉ.अमरसिंह यादव एंव महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी बहिनें स्कूल एंव आंगनबाड़ी के छात्रों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शिवपुरी-ग्राम् अडज़ार पंचायत गजौरा तहसील पिछोर विकास खण्ड खनियाधाना मध्यप्रदेश में म.प्र .जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जगह स्थान माँ चिंतपूर्णी मन्दिर आश्रम में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र अडज़ार एंव माँ चिंतपूर्णी विद्या मन्दिर अडज़ार पर हरियाली महोत्सव वृक्षा रोपण एंव आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी बच्चों को स्कूल बैग कार्यक्रम में मां चिंतपूर्णी शिक्षा एंव लोक कल्याण समिति अडज़ार और ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुर द्वारा आयोजन रखा गया जिसमें जन अभियान परिषद ब्लॉक के समन्वय देवीशंकर शर्मा एंव नवांकुर एंव प्रस्फुटन समितियों ने भाग लिया जिसमें साध्वी किरण, रामकुमार शर्मा, जगदीश यादव ,डॉ.अमरसिंह यादव एंव महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी बहिनें स्कूल एंव आंगनबाड़ी के छात्रों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment