Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 19, 2022

नगरीय निकाय चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज


शहर के 39 वार्डों के मतदान की प्रक्रिया आज संपन्न होगी साईंस कॉलेज में

शिवपुरी- नगरीय निकाय चुनावों में भाग लेने वाले 39 वार्डों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज बुधवार को शहर के फिजीकल रोड़ स्थित साईंस कॉलेज परिसर में होगा। यहां शहर के नामी भाजपा नेताओं के साथ-साथ कांगे्रस और प्रमुख पार्टीयों से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोंकने वाले नेताओं की सांख भी इस नगरीय निकाय चुनावों में दांव पर लगी हुई है। हालांकि प्रत्येक प्रत्याशी परिणाम घोषित होने तक अपने आपको विजयी मानने से गुरेज नहीं कर रहा लेकिन जीतने वाले 39 वार्डों के प्रत्याशी का परिणाम संभवत: प्रात: 9 बजे से दोप.2 बजे तक होने की संभावना है।

कैबीनेट मंत्री समर्थक चुनाव मैदान में
अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले इस नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा-कांग्रेस के कई पार्टी पदाधिकसरियों व निर्दलीयों की सांख दांव पर लगी है इनमें मुख्य रूप से कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थक भानु दुबे को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने की सरगर्मी जोरों पर है जहां वार्ड क्रं.3 से भानु दुबे चुनाव मैदान में है। इसके साथ ही करीब 14 वार्डों में कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थक चुनाव लड़ रहे है इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद डॉ.के.पी.यादव समर्थकों का भाग्य भी इस चुनावी मैदान में है।

भाजपा के इन नेताओं की सांख दांव पर
यहां भाजपा के प्रमुख दावेदारों में वार्ड क्रं.26 से श्रीमती सरोज रामजी व्यास, वार्ड क्रं.9 से श्रीमती रितु डिम्पल जैन, वार्ड क्रं.5 से ओमप्रकाश जैन ओमी, वार्ड क्रं.15 से अरूण पंडित, वार्ड कं्र.19 से रामसिंह यादव, वार्ड क्रं.20 से विजय शर्मा बिन्दास, वार्ड क्रं.21 से पदम चौकसे, वार्ड क्रं.23 श्रीमती कुसुम बलवीर यादव, वार्ड क्रं.25 से गायत्री शर्मा, वार्ड क्रं.27 से श्रीमती अनीता अजय भार्गव, वार्ड क्रं.28 से तारा राठौर, वार्ड क्रं.31 मीना पंकज शर्मा, वार्ड क्रं.33 से रबीना बेगम इस्माईल खान, वार्ड क्रं.34 वंदना अशोक अग्रवाल, वार्ड क्रं.37 विवेक अग्रवाल शामिल है।

कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं की भी लगी सांख
नगरीय निकाय चुनावो को लेकर कांग्रेस पार्टी के भी कई पार्टी पदाधिकारी और नेताओं की साख दांव पर लगी है जिसमें वार्ड क्रं.1 से राजकुमार पाल, वार्ड क्रं.3 से श्रीमती विद्यारानी शिवप्रताप सिंह कुशवाह, वार्ड क्रं.4 से संजय गुप्ता पप्पू, वार्ड क्रं.6 से श्रीमती मोनिका बिरथरे, वार्ड क्रं.7 से सुश्री इंदु जैन, वार्ड क्रं.9 से श्रीमती पीताम्बर अरूण प्रताप सिंह चौहान, वार्ड क्रं.10 से श्रीमती बबीता अनिल शर्मा, वार्ड क्रं.18 श्रीमती लक्ष्मी अशोक राठौर, वार्ड क्रं.20 मोहसिन खान, वार्ड क्रं्र.23 से जुबैर खान, वार्ड क्रं.26 से तुलसी कुशवाह, वार्ड क्रं. श्रीमती पूनम रीतेश जैन, वार्ड क्रं.28 केके खण्डेलवाल, वार्ड क्रं.31 श्रीमती संगीता संजय चतुर्वेदी, वार्ड क्रं.33 श्रीमती शबनम खान, वार्ड क्रं.34 श्रीमती शशि शर्मा, वार्ड क्रं.37 आकाश यादव शामिल है।

इन निर्दलीयों के होने से चुनाव हुआ रोचक
नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा-कांग्रेस से टिकिट ना मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है हालांकि इन निर्दलीयों की प्रत्याशी और भविष्य की राजनीति भी इस चुनावी समर में दांव पर लगी हुई है। इन में निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रं.01 से गोपाल गौड़, वार्ड क्रं.03 से श्रीमती तृप्ती विशाल वर्मा, वार्ड क्रं.04 से नीरज गुप्ता ट्रांसपोर्ट वाले, वार्ड क्रं.5 से दिनेश गर्ग गुड्डे, वार्ड क्रं.06 से श्रीमती श्वेता तरूण अग्रवाल, वार्ड क्रं.8 से साहब सिंह कुशवाह, वार्ड क्रं. 18 से श्रीमती अंजलि देवेन्द्र शर्मा, वार्ड क्रं. 20 गब्बर सिंह परिहार, वार्ड क्रं.21 राजू गुर्जर, वार्ड क्रं.22 सफदरबेग मिर्जा, वार्ड क्रं.23 बबलू खान, वार्ड क्रं. 26 श्रीमती रितुरानी कपिल यादव, वार्ड क्रं.26 पूर्व पार्षद सुरेन्द्र रजक, वार्ड क्रं.27 राजू बाथम, वार्ड क्रं.37 से गौरव सिंघल जैसे प्रमुख नाम शामिल है। 

द्वितीय चरण की मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज में आज
शिवपुरी-नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण की मतगणना 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। शिवपुरी नगरपालिका के 39 वार्डों की मतगणना का कार्य शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में संपादित की जाएगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना 20 जुलाई को मतगणना स्थल पीजी कॉलेज शिवपुरी में अभ्यर्थी/अभिकर्ता, अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडियाकर्मियों को मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु आवश्यक व्यवस्था रहेगी। 

जिसमें विवेकानंद सभागार के कक्ष में वार्ड क्रमांक 01 से 13 तक, कक्ष क्रमांक 22 में वार्ड क्रमांक 14 से 26, कक्ष क्रमांक 23 में वार्ड क्रमांक 27 से 39 एवं कक्ष क्रमांक 21 में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी)की मतगणना दो टेबिलों पर की जाएगी। गेट क्रमांक 01 से अधिकारी कर्मचारी प्रवेश करेंगे एवं उनके वाहन परिसर में पार्किंग किये जाएंगे। तात्याटोपे शासकीय विद्यालय के सामने गेट क्रमांक 02 से वरिष्ठ अधिकारी एवं व्हीआईपी का प्रवेश होगा एवं क्रमांक 04 आकाशवाणी के सामने से अभ्यर्थी/अभिकर्ता एवं मीडिया पत्रकारगण का प्रवेश रहेगा। इसी परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा होगी। मतगणना स्थल परिसर में किसी भी प्रकार का धूम्रपान पूर्णत: निषेध रहेगा, जैसे बीड़ी, सिगरेट, पान, तंबाकू आदि एवं मोबाइल, स्मार्ट वॉच, टेबलेट तथा अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाइस भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त
शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन की मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को नियुक्त किया है। 

नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन की मतगणना का कार्य 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में किया जाएगा। मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शासकीय पीजी कॉलेज गेट नम्बर 1 के आसपास का क्षेत्र के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में अधीक्षक भू.अभिलेख शिवपुरी राकेश ढोंड़ी, शासकीय पीजी कॉलेज गेट नम्बर 2 के आसपास का क्षेत्र के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव तथा शासकीय पीजी कॉलेज गेट नम्बर 4 के आसपास का क्षेत्र के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार खनियांधाना सतेन्द्र सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है।


ईव्हीएम एवं ईडीबी के मतों की गणना एवं डीएमएम सीलिंग कार्य हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

शिवपुरी-नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन की मतगणना का कार्य 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में किया जाएगा। ईव्हीएम एवं ईडीबी के मतों की गणना एवं डीएमएम सीलिंग कार्य सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (मतगणना/ईडीबी)एवं सहयोग हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01 से 13 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में अनुविभागीय अधिकारी गणेश कुमार जायसवाल को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 14 से 26 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुरए वार्ड क्रमांक 27 से 39 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता एवं ईडीबी की गणना टेबिल क्रमांक 1 एवं 2 के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी को नियुक्त किया गया है। उक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों के अनुसार मतगणना कार्य संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

No comments:

Post a Comment