Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 27, 2022

दुल्हारा हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ


संत रमाकिशोरी के श्रीमुख से हुआ कथा का वाचन

शिवपुरी/पोहरी- पोहरी क्षेत्र के दुल्हारा हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ है। जहा भागवत कथा का आयोजन हजारीलाल-बनियाराम धाकड़ के द्वारा कराया जा रहा है। जहा भागवत कथा का आयोजन विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया। कथा का बाचन संत रमाकिशोरी जी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का बाचन किया जा रहा है। 

कथा स्थल पर स्थानीय ग्रामीण सहित आस-पास के सैकड़ों लोग समल्लित हुए और कथा का श्रवण किया। जहां कथा में श्रीकृष्ण लीला एव गोवर्धन पूजा की गई। जहा कथा बाचक ने बताया कि भगवान के स्मरण के लिए समय निकालना अति आबश्यक है अपने जीवन को सुखमय व्यतीत करने के लिए भगवान की भक्ति करना जरूरी है।  साथ ही कथा के दौरान किशोरी ने भक्त और भगवान के आत्मीय सम्वन्ध के बारे में बताया। इस दौरान कथा स्थल पर सैकड़ो श्रदालु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment