शिवपुरी- सामाजिक रूप से सेवा गतिविधि के रूप में किए जाने वाले सेवा कार्यों का परिणाम उस समय इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राईड को मिला जब मार्च 2022 में नव गठित इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की 9 सदस्यों ने पुष्कर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट असेंबली में क्लब का प्रतिनिधित्व किया और अपने 2 माह के अल्प समय में अनेक कार्य कर डिस्ट्रिक्ट में अपने क्लब का परचम लहराते हुए दो अवार्ड प्राप्त किए।
यहां इस डिस्ट्रीक्ट असेंबली कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राईड की ओर से संस्था अध्यक्ष श्रीमती सरिता गोयल, संध्या अग्रवाल, दीप्ति त्रिवेदी ,डॉ सुनीता गौड़, रेनू जैन, भारती जैन, प्रिया अरोरा, कुसुम ओझा और सोनिया सांखला ने असेंबली में भाग लिया। इसके साथ ही गत दिवस 1 जुलाई 2022 को क्लब के नवीन सत्र में चार्टर प्रेसिडेंट सरिता गोयल, चार्टर सेकेट्री संध्या अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारती जैन, कोषाध्यक्ष अमीषा जैन, आई एस ओ रेणु जैन एवं क्लब कॉरेस्पोंडेंस के पद पर डॉ सुनीता गौड़ ने अपना-अपना कार्यभार संभाला
और अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत के साथ ही प्रथम दिवस पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राईउ के द्वारा डॉक्टर्स डे पर डॉ प्रियंका गर्ग का जबकि इसी दिन सी.ए. डे पर सीए धर्मेंद्र जैन का स्वागत एवम् सम्मान कर प्रमाण पत्र और एक-एक पौधा भेंट किया, इसके साथ सेवा कार्यों का आगे बढ़ाते हुए संस्था ने अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत में ही रक्तदान शिविर भी लगाया जिसमें संध्या अग्रवाल एवं अमीषा गोयल ने रक्तदान किया तथा समस्त सदस्यों ने वर्ष भर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment