रामधुन सुंदर कांड के साथ गुरुपूजन भजन कीर्तन भंडारे का हुआ आयोजनशिवपुरी। शिवपुरी शहर के श्री बालाजी धाम मंदिर पर पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महापर्व गरिमाम ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें राम धुन सुंदरकांड भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन श्री बालाजी धाम मंदिर के चरण सेवकों द्वारा कराया गया। सुबह 8 बजे से यहां रामधन प्रारंभ हुई जो रात्रि 8 बजे तक चली दोपहर 1:00 बजे से सुंदरकांड प्रारंभ हुआ जो 3:30 बजे तक चला तत्पश्चात यहां पर शाम 4 बजे गुरु पूजन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया और गुरुदेव का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूजन के उपरांत यहां पर चरण सेवकों के द्वारा विशाल और भव्य भंडारे का आयोजन रखा गया था जो साईं काल 4:30 से प्रारंभ होकर देर रात तक चला। आचार संहिता के चलते पिछले कई वर्षों से निकाली जा रही गुरुदेव भगवान की शोभा यात्रा की परमिशन नहीं मिलने के कारण चरण सेवकों में मायूसी देखी गई। क्योंकि पिछले 2 वर्षों में लॉकडाउन के कारण गुरुपूर्णिमा पर्व नहीं मनाया गया और इस बार चुनाव आचार संहिता के चलते शोभायात्रा नहीं निकाली गई।
No comments:
Post a Comment