Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 23, 2022

आइटीबीपी करैरा में विधिक सेवा प्राधिकराण्ी के द्वारा पंच-ज अभियान के तहत रौपे गए पौधे


शिवपुरी/करैरा-
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मार्गदर्शन में पंच-ज अभियान के तहत निर्माणाधीन न्यायालय भवन, न्यायाधीश आवास परिसर करैरा में न्यायाधीशगण डी.एल.सोनिया, प्रदीप कुशवाह, एम.के.वर्मा, श्रीकृष्ण बुखारिया, श्रीमति कमला गौतम, सुश्री मोनिका यादव एवं न्यायाधीशगण के परिजन, अधिवक्तागण एल.के.चतुर्वेदी, बी.एम.गुप्ता, नवाब सिंह वेसले, रामनरेश तिवारी, रविन्द्र शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अतुल भार्गव आई.टी.बी.पी., आर.टी.सी. करैरा से त्रिलोक ंिसंह सबइंस्पेक्टर, मेहर सिंह, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, महेश एवं करैरा न्यायालय के कर्मचारीगण तथा न्यायालय भवन निर्माणकर्ता ठेकेदार बंसल द्वारा फलदार एवं छायादार करीब 300 पौधे रोपित किये गये। 

वृक्षारोपण के दौरान डी.एल.सोनिया द्वितीय जिला न्यायाधीश द्वारा अपने संबोधन में व्यक्त किया कि वृक्षारोपण आमजन को पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु जागरूक करने का उत्तम विकल्प है। कोरोना जैसी महामारी में आक्सीजन की कमी ने यह भली-भांति अवगत करा दिया है कि पर्यावरण में पेड़ों का होना कितना आवश्यक है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाकर उनका संरक्षण अवश्य करे।

No comments:

Post a Comment