Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 9, 2022

भाजयुमो ने नवीन मतदाताओं को जागरूक एवं भाजपा को समर्थन करने निकाली बाइक रैली


शिवपुरी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में नवीन मतदाताओं को जागरूक करने एवं भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में बाइक रैली निकाली जा रही है। इसी के तहत शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा शिवपुरी ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में नवीन मतदाताओं को जागरूक करने एवं भाजपा के सभी प्रत्याशीयों के समर्थन में बाइक रैली निकाली और जनता से भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की गई। जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री गगन खटीक द्वारा हरी झंडी दिखाकर के बाइक रैली का शुभारंभ किया जिसे गांधी पार्क से होकर के छिब्बर स्कूल से गांधी कालोनी, जल मंदिर, न्यू ब्लॉक से थीम रोड़, माधव चौक, कोर्ट रोड से अस्पताल चौराहा, तात्या टोपे से गुरूद्वारा से झांसी तिहरा ,काली माता मंदिर से दैहात थाना, नीलगर चौराहे से विष्णु मंदिर, फिजिकल चौराहे से संजय कालोनी, कमलागंज से ग्वालियर वायपास से नवग्रह मंदिर के पास समापन हुई। 

जहां भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवनीत सेन ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी अपने वार्डों में भाजपा प्रत्याशीयों का विजय बनाने में सहयोग करें। बाइक रैली में भाजपा जिला महामंत्री गगन खटीक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजीव जैन, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवनीत सेन, मंडल महामंत्री रितेश जैन, भाजयुमो जिला महामंत्री मंयक दिक्षित , भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष बिंदल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री प्रतीक निगम, जिला मिडिया प्रभारी रिंकू सैन, सह मिडिया प्रभारी निकेतन शर्मा, राहुल शिवहरे, जिला मंत्री दीपक राठौर, राजपाल सिंह चौहान, हर्षित भार्गव, जिला कोषाध्यक्ष विकास गोयल, अर्पण शर्मा, राहुल खटीक, जयंत मिश्रा, संकल्प जैन, अर्पित काका विशाल पाल, शशिकांत सेन, सुकृत शर्मा, प्रांशुल अग्रवाल, साहिल गुप्ता मयंक राठौर, नरेंद्र राठौर आदि सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment