शिवपुरी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के आव्हान पर स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अपना घर आश्रम शिवपुरी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा शिविर के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस हेतु सीएमएचओ शिवपुरी के द्वारा 4 चिकित्सकों की विशेष टीम गठित की गई। जिसमें डॉ.दिनेश राजपूत पीजीएमओ मेडिसिन, डॉ.दिनेश अग्रवाल पीजीएमओ नेत्ररोग, डॉ.अर्पित बंसल मानसिक चिकित्सक उपस्थित हुए और 10.30 बजे से सभी प्रभुजीओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सभी चिकित्सकों की विशेष टीम के द्वारा सभी 68 प्रभुजियों का परीक्षण किया गया परीक्षण में एनीमिया के 2, मैचर कैंटरी के 2, पैरालिसिस 1, हैण्डीकैप्ट 1, मुख बंदिर 3, मिर्गी के 3, मानसिक स्वास्थ्य के 8 मरीज पाए गए एवं 3 मरीज स्वस्थ होकर घर जाने योग्य हो गये जो मानसिक रूप से बीमार पाए गए है उन्हें 07 जुलाई को अस्पताल बुलाया गया है। दो लोगों मेचर कैटरी के पाये गये जिनके ऑपरेशन करये जायेगे। डॉ.अर्पित बंसल के द्वारा जानकारी दी गई कि वे समय-समय पर अपना घर आश्रम के प्रभुजीयों का परीक्षण करते हैं। डॉ.दिनेश अग्रवाल के द्वारा जानकारी दी गई कि अधिकतर प्रभुजी कम आयु के है। इस कारण कैरेक्टर की समस्या मात्र दो लोगों में पायी गई।
डॉ.दिनेश राजपूत ने भी सभी प्रभुजीयों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी को प्रभुजीओं के आधार कार्ड न बन पाने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समस्या का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया एवं सभी प्रभुजियों का व्यक्तिगत हालचाल लिया व आश्रम चलाने में आ रहीं अन्य समस्याओं की जानकारी ली और प्रभुजियों के वैयक्तिक अधिकारों की जानकारी दी। उक्त शिविर पैरालीगल वालेंटियर्स अमन बेडिया. अमित दांगी की सक्रिय भागीदारी से सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के स्टाफ श्री प्रहलाद सिंह बघेल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment