जागरूकता के इस कार्य को विद्यालय संचालक के जन्मोत्सव को किया समर्पितशिवपुरी-बच्चों में भी सेवा का स्वरूप देखने को मिलता है लेकिन जब बच्चे अपने विद्यालय में विद्यालय के डायरेक्टर से ही प्रेरणा लेकर सेवा कार्यों और जन-जागरूकता के कार्यों में योगदान देने का कार्य करें तो इससे बढ़कर एक विद्यालय संचालक के लिए और क्या हो सकता है, कुछ इसी तरह के जन-जागरूक कार्यों को शहर के माधवचौक, झांसी तिराहा, अस्पताल चौराहे पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से करके दिखाया, शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिन्होंने अपने जागरूकता कार्यों से विद्यालय संचालक अशोक ठाकुर के जन्मोत्सव को यह सेवा और जागरूकता के कार्य समर्पित किए।
बताना होगा कि शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक लायन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर का जन्मोत्सव गुरूवार को रहा जिसके चलते बच्चों ने विद्यालय संचालक के इस जन्मोत्सव को जन-जागरूक कार्यों के रूप में समर्पित करने को लेकर विद्यालय प्रबंधन से चर्चा की और इन बच्चों के द्वारा आमजन को सिंग्ल यूज प्लास्टिक से बचाव, जल बचाव, एवं स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों के ध्यानाकर्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया।
इन बच्चों के द्वारा विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गाला के निर्देशन में शहर के माधवचौक चौराहा, झांसी तिराहा व अस्पताल चौराहे पर सैकड़ों लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया कि किस प्रकार से सिंग्ल यूज प्लास्टिक के हानिकारकर प्रभाव आमजन की सेहत व पशुओं पर पड़ते है, इन नाटकों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार से आमजन जल सुरक्षा और जल बचाव मे अपना योगदान दे सकते है साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गंदगी से दूर रखते हुए स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का अनुकरणीय कार्य भी किया गया।
इन स्कूली बच्चों के द्वारा पर्यावरण को बचाने से संबंधित कुछ विषयों जैसे डोंट यूज प्लास्टिक ,स्वच्छता अभियान ,पानी बचाओ आदि पर नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण पूरे उत्साह के साथ किया गया तथा इन नाटकों से बच्चों ने समाज में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया और लोगों से समस्याओं के बारे में चर्चा भी की और इस तरह एसपीएस विद्यालय संचालक अशोक ठाकुर ने अपना जन्मदिन छोटे-छोटे बच्चों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया और जनसेवा में इन जागरूक कार्यों को सराहा।
No comments:
Post a Comment