शिवपुरी-जिला चिकित्सालय और मेडीकल कॉलेज में आए दिन रक्त की कमी से जूझते मरीजों की जानकारी मिलते ही अनेकों सेवाभावी संस्थाऐं व रक्तदान करने वाले समूहों के माध्यम से जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। बाबजूद इसके कई लोग रक्त की कमी से अस्पताल व मेडीकल कॉलेज में इधर-उधर भटकते रहते है।
इसी तरह का एक मामला जब गुरूवार को मेडीकल कॉलेज में सामने आया तो यहां एक जरूरतमंद को बी पॉजीटिव रक्त की आवश्यकता थी इसी क्रम में जब इस संबंध में विहिप बजरंग दल के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव को सूचना मिली तो उन्हांने तत्काल मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति को बी पॉजीटिव रक्त की उपलब्धता कराना सुनिश्चित किया और तत्काल अपने सहयोगी साथी बजरंग दल के नगर सह संयोजक सचिन मांझी को सूचना देकर रक्तदान करने की बात कही, जिस पर तुरंत जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सचिन मांझी द्वारा कार्यकर्ता दीपेश राठौर के साथ मिलकर मेडकल कॉलेज के जरूरतमंद को जिला चिक्तिसालय में रक्तदान करते हुए आवश्यकत रक्तदाता को रक्त उपलब्ध कराया।
No comments:
Post a Comment