Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 27, 2022

बदरवास जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर वर्तमान भाजपा विधायक का प्रत्याशी हुआ विजयी


शिवपुरी।
जिले में आज बदरवास जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर मतदान हुआ। जहां बदरवास जनपद के अध्यक्ष की सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया। यहां बता दें कि इस सीट पर भाजपा का भाजपा का मुकाबला था। एक तरफ वर्तमान विधायक ने अपना प्रत्याशी खडा किया था वहीं पूर्व विधायक महेंद्रसिंह यादव ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था। बदरवास जनपद अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में मीराबाई परिहार को जनपद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई। मीराबाई परिहार ने बदरवास जनपद के वार्ड क्रमांक 7 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा था। जिसके बाद आज मतदान हुआ, जहां मीराबाई परिहार को 14 मत मिलें, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी मुन्नी बाई को 9 मत मिले। किए गए मतदान में एक मत रिजेक्ट हुआ, इसके अतिरिक्त बदरवास जनपद के वार्ड क्रमांक 20 से चुनी गईं जनपद सदस्य मतदान करने ही नहीं पहुंची।

अब ग्रामीण क्षेत्र भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा : विधायक रघुवंशी
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बदरवास जनपद अध्यक्ष की जीत पर कहा कि यह जीत सूझबूझ की अच्छी जीत है और अब बदरवास का ग्रामीण क्षेत्र भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेगा, क्योंकि पहले जो जनपद में तानाशाही का माहौल था इसके कारण से जनपद का बजट चंद सदस्य ही ले जाते थे, लेकिन मीराबाई परिहार के जनपद अध्यक्ष बनने से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की इच्छा के अनुरूप चहुंमुखी विकास होगा। बदरवास में ग्रामीण क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। सामाजिक, समतुल्य सभी पंचायतों को काम भी मिलेंगे। वहीं उपाध्यक्ष का चुनाव भी निर्विरोध निर्वाचित होने पर शिवराज पडऱया को बधाईयां दी।

No comments:

Post a Comment