Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 25, 2022

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित


महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान हेतु दिलाया संकल्प

शिवपुरी-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय शिवपुरी ने किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी से अवगत कराया , साथ ही इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले प्रायोजित कार्य हेतु छात्रों को ग्राम आवंटित कर ग्राम में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

आगामी हरियाली अमावस्या से प्रारंभ हो रहे पौधारोपण महा अभियान अंतर्गत पौधारोपण करने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु सभी छात्रों को बताया गया एवम वायुदूत ऐप डाउनलोड कर उस पर पौधा रोपण का फोटो अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में परामर्शदाता एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

हर घर तिरंगा अभियान हेतु दिलाया संकल्प
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के आवास पर लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने हेतु चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान 11 से 17 अगस्त 2022 के सपनों को साकार करने एवं लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं हो प्रशासन समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में इस अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवापुर समिति एवं छात्र छात्राओं के सहयोग से लोगों को अपने घर पर तिरंगा लगावे इस हेतु जागरूक किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया गया अपने घर पर तिरंगा लगाएंगे एवं अन्य लोगों को भी झंडा लगाने हेतु प्रेरित करेंगे।

No comments:

Post a Comment