शिवपुरी-कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम विकासखंड शिवपुरी एवं कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के अभिसरण में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग यू.एस.तोमर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.एस.पी.सिंह प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा की गई। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.शैलेंद्र सिंह कुशवाह, वैज्ञानिक जे.सी.गुप्ता एवं डॉ.पुष्पेंद्र सिंह द्वारा प्राकृतिक खेती के प्रमुख घटकों, पंजीयन एवं पौध संरक्षण तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव द्वारा प्रायोगिक कार्य कराते हुए जीवामृत निर्माण कराना, घनजीवामृत, बीजामृत इत्यादि के बारे में बतलाते हुए किसान बंधुओं को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर पर केंद्र के जीवामृत किसानों की सहभागिता के साथ तैयार कराया गया एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि तकनीकी प्रबंधक विकासखंड शिवपुरी के रघुवीर यादव भी मौजूद थे। शिवपुरी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए 40 से अधिक कृषकों की सहभागिता रही। अंकुर अभियान के बारे में भी जानकारी देते हुए वायुदूत ऐप अपलोड कराया गया तथा कृषकों को आत्मा की ओर से फलदार पौधे नींबू, अमरूद इत्यादि के वितरित भी किए गए।
No comments:
Post a Comment