शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी क्वीन क्लब समाजिक गतिविधियों के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है। इसी क्रम में जेसीआई क्वीन की सदस्यों द्वारा बालाजी धाम के पास क्लब की सदस्य नीतू गोयल के फार्महाउस पर वृक्षारोपण किया गया। इसके दो दिवस पूर्व भी जेसीआई शिवपुरी क्वीन बाल गृह के गार्डन में वृक्षारोपण कर चुकी है। जेसीआई क्वीन शिवपुरी की प्रेसीडेंट शोभा पुरोहित का कहना है हम और हमारी जेसीआई की बहनो का लक्ष्य है शिवपुरी में अलग अलग स्थानों पर हरियाली अभियान के तहत लगभग एक से 2 हजार पौधो का रोपण किया जाए। उसी के तहत हमारी पूरी टीम जगह जगह वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। कार्यक्रम जेसीआई क्वीन की प्रेसीडेंट शोभा पुरोहित, सचिव सुनीता भादोरिया, सारिका रघुवंशी, प्रिया व्यास, वर्षा जैन, सुषमा ओझा, प्रियंका शर्मा, अनुराधा खेमारिया, नीतू गोयल एंव रजनी भार्गव की उपस्थिति हरियाली अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी क्वीन क्लब समाजिक गतिविधियों के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है। इसी क्रम में जेसीआई क्वीन की सदस्यों द्वारा बालाजी धाम के पास क्लब की सदस्य नीतू गोयल के फार्महाउस पर वृक्षारोपण किया गया। इसके दो दिवस पूर्व भी जेसीआई शिवपुरी क्वीन बाल गृह के गार्डन में वृक्षारोपण कर चुकी है। जेसीआई क्वीन शिवपुरी की प्रेसीडेंट शोभा पुरोहित का कहना है हम और हमारी जेसीआई की बहनो का लक्ष्य है शिवपुरी में अलग अलग स्थानों पर हरियाली अभियान के तहत लगभग एक से 2 हजार पौधो का रोपण किया जाए। उसी के तहत हमारी पूरी टीम जगह जगह वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। कार्यक्रम जेसीआई क्वीन की प्रेसीडेंट शोभा पुरोहित, सचिव सुनीता भादोरिया, सारिका रघुवंशी, प्रिया व्यास, वर्षा जैन, सुषमा ओझा, प्रियंका शर्मा, अनुराधा खेमारिया, नीतू गोयल एंव रजनी भार्गव की उपस्थिति हरियाली अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment