ग्राम बिलरई में अवैध अतिक्रमण के संबंध में राजस्व एवं पुलिस बल द्वारा की गई कार्यवाहीशिवपुरी-तहसील पिछोर के ग्राम बिलरई में अवैध अतिक्रमण के संबंध में राजस्व एवं पुलिस बल द्वारा कार्यवाही कर शासकीय भूमि सर्वे नं. 33 रकवा 0.11 हे0 में से लगभग 2000 वर्ग फीट से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र हरनाम सिंह परमार निवासी ग्राम बिलरई तहसील पिछोर द्वारा ग्राम बिलरई स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं. 33 रकवा 0.11 हे. में से लगभग 2000 वर्ग फीट पर बिना अनुमति पक्का भवन निर्माण कर शासकीय भूमि का दुरुपयोग किया गया हैं।
उक्त संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा संबंधित को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में सूचना भी दी गई। इसके उपरांत भी अतिक्रामक द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके तहत ग्राम बिलरई तहसील पिछोर में राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा ग्राम बिलाई स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं. 33 रकवा 0.11 हे. में से अतिक्रामक वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र द्वारा लगभग 2000 वर्ग फीट पर किये गये पक्के निर्माण को नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सुश्री ज्योति लाक्षाकार के निर्देशन में हटाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
उल्लेखनीय है कि तहसील पिछोर के ग्राम बिलरई में पंचायत निर्वाचन 2022 द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया एवं मतगणना के दौरान ग्राम के निवासी वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र हरनाम सिंह परमार द्वारा मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया में भी अवरोध उत्पन्न कर अन्य सहभागीदारों के साथ पीठासीन अधिकारी, कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई थी एवं ड्यूटीकृत अधिकारियों एवं पुलिस बल पर भी पथराव किया गया था।
इन धाराओ में पंजीबद्ध है आरोपी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र क्र. 226 ग्राम बिलरई थाना पिछोर पर आरोपी वीपी सिंह उर्फ वीरेन्द्र प्रताप सिहं पुत्र हरनाम सिंह परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिलरई द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मतदान पार्टी को धमकाया व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जिस पर से थाना पिछोर पर आरोपी व उसके साथियों के विरुद्ध अपराध क्र. 391/22 धारा 458, 353, 332, 294, 427, 147, 148, 149 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
No comments:
Post a Comment