ग्वालियर में एक कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी के अपमान को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, हुई बैठक में किया रोष व्यक्तशिवपुरी- लगातार विधानसभा-लोकसभा और अब नगरीय निकाय जैसे स्थानीय चुनावो में भी प्रजापति समाज की उपेक्षा प्रमुख भाजपा-कांग्रेस जैसे दल कर रहे है जो कि प्रजापति समाज को राजनैतिक भागीदारी में बढऩे देना नहीं चाहते, प्रजापति समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे लेकर प्रजापति समाज आगामी समय में होने वाले मतदान का बहिष्कार कर अपना प्रतिकार व्यक्त करेगा, इसके साथ ही ग्वालियर में भाजपा पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी जवार सिंह प्रजापति के साथ भी अनदेखी और अभद्रता से समाज में रोष व्याप्त है इसे लेकर प्रजापति समाज अपना विरोध इस चुनाव में होनेवाले मतदान के रूप में जाहिर करेगा। यह बात कही अ.भा. प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने जो स्थानीय फतेहपुर रोड़ स्थित अपने कार्यालय पर आयेाजित समाजजनों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान प्रजापति समाज के अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा-लोकसभा और अब नगरीय निकाय जैसे स्थानीय चुनाव में भी प्रजापति समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर भाजपा-कांग्रेस जैसे किसी भी दल ने महत्वता नहीं समझी, ग्वालियर अंचल में जहां करीब 50 हजार की संख्या में प्रजापति समाज मौजूद है वहां महापौर के चुनाव में कोई भी प्रजापति समाज के व्यक्ति को टिकिट नहीं दिया गया, इसके साथ ही शिवपुरी जिले की 8 नगरीय निकायों में चुनाव होने है यहां भी समस्त नगरीय निकाय में प्रजापति समाज की अनदेखी की गई और एक भी प्रत्याशी प्रजापति समाज का इन नगरीय निकाय चुनावों में प्रमुख पार्टियों के द्वारा नहीं उतारा गया
जिससे क्षुब्ध होकर अनेकों समाजजनों ने बगावत करते हुए निर्दलीय ही चुनाव लडऩे का मन बनाया और आज वह चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे है जो आगे चलकर विजयी अभियान में शामिल होंगें। इसके अलावा प्रजापति समाज ने ग्वालियर में भाजपा पार्टी के एक कार्यक्रम में मंच पर प्रजापति समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी जवाहर सिंह राजपूत के साथ हुई घटना से भी समाज को सामाजिक क्षति पहुंची है इसे लेकर समाज में रोष व्याप्त है। इस तरह की घटनाओं की पुन: पुरावृत्ति नहीं होना चाहिए इस तरह की मांग भी प्रजापति समाज ने रखी।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रजापति समाज के घमंडी प्रजापति, इमरत लाल, बनवारी, लक्ष्मण, अमर सिंह ठेेकेदार, हरिप्रसाद, सोमपाल, रामनाथ लुधावली, रामस्वरूप मनियर, कोमलिया मनियर, नरेन्द्र लालमाटी, शिल्लू मनियर, लखन, सूरज दुबे नर्सरी, हरिचरण टिमानी वाले, रामप्रसाद घोसीपुरा, मानसिंह मनियर, दौलत करौंदी, भागीरथ करौंदी, कैलाश करौंदी, मथुराप्रसाद कमलागंज, काशीराम लुधावली, गणेश लुधावली, चौखरियाराम कमलागंज, रतिराम, कल्याण, हरिओम, बद्री, पुरूषोत्तम फतेहपुर, भजन लाल, विजय भगतजी, नारायण, रमेश, रामस्वरू, मोहनलाल, धनीराम, सेठीराम, राधेश्याम, धनीराम सभी प्रजापति समाज के लोगों ने प्रजापति समाज की उपेक्षा पर रोष प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment