12वी में अनामिका ने 84 प्रतिशत तो 10वीं में श्रेय ने प्राप्त किए 95 प्रतिशत अंकशिवपुरी- शहर के ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां जानकारी देते हुए ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती नीलम अरोरा-डायरेक्टर सुबोध अरोरा ने बताया कि बेहतर शिक्षा प्रणाली के तहत सीबीएसई बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के बच्चों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसमें सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के परीक्षा परिणाम में ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया।
कक्षा 12 की छात्रा छात्रा सृष्टि पाखरे एवं अनामिका शर्मा ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, इनके अलावा 5 छात्र छात्राओं ने 75 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं कक्षा 10 के छात्र श्रेय जैन ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ अक्षय जैन ने 92 प्रतिशत, परी दीप तोमर ने 91 प्रतिशत, दिव्यम जैन ने 90 प्रतिशत, ऋषभ वशिष्ठ 89 प्रतिशत, आराध्य गुप्ता की 85, देवांशी गर्ग 79, निहारिका रावत 77, पलक राठोर 77 प्रतिशत, साहिलायक 78 प्रतिशत, तेजस्विनी ओझा 80 प्रतिशत, राधिका खंडेलवाल 81 प्रतिशत, शिवम श्रीवास 79 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए।
इस तरह छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन व माता-पिता का नाम रोशन कर अपनी सफलता अर्जित की। छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों और अपने शिक्षक गणों का आशीर्वाद प्राप्त कर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक श्रीमती नीलम अरोरा, सुबोध अरोरा एवं प्राचार्य मनीष गुप्ता ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment