Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 19, 2022

एसडीएम नाड़िया सहित पार्षद पद के अभ्यर्थी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, कल होंगी मतगणना


मतगणना स्थल का भी एसडीएम ने किया निरीक्षण देखी  व्यवस्था

पोहरी -नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 हेतु नगर  परिषद पोहरी के वार्ड पार्षद पद के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण एसडीएम राजन वी नाड़िया के साथ निरीक्षण  किया

साथ  ही 20 जुलाई मतगणना होनी है  मतगणना से पूर्व एसडीएम राजन  वी नाड़िया ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया साथ  मे व्यवस्थाओ को देखा 20 जुलाई को सुबह  मतगणना शुरू  हो जाएगी  सबसे पहले मत पत्रों की गणना की जाएगी प्रशासन मे मतगणना से पहले सुरक्षा की व्यबस्था की गई है  सुबह 9बजे  से शासकीय  महा विद्यालय मे मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जायेगा मतगणना 15 टेबलो पर  होंगी जिसमे 2 राउंड मे मतगणना पूर्ण होंगी एसडीएम राजन वी नाड़िया के साथ  तहसीलदार प्रेमलता पाल, नगर  परिषद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  तेजपाल यादव मौजूद रहे 

इनका क्या कहना है 

मतगणना स्थल का निरीक्षण कर  व्यवस्था देखी  कल मतगणना होनी है  तैयारी पूरी हो चुकी  है

राजन  वी नाड़िया एसडीएम पोहरी

No comments:

Post a Comment