जिले के तीन विकासखंडों में होगा मतदान, मतदान दलों को किया रवानाशिवपुरी-जिले के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत शिवपुरी जिले में 3 चरणों मे निर्वाचन संपन्न होना है जिसमें से दो चरण के मतदान हो चुके हैं जबकि तीसरे चरण का मतदान आज 8 जुलाई को संपन्न होगा। आज पोहरी, करैरा और शिवपुरी विकासखंड में मतदाता मतदान करेंगे जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन की टीम द्वारा कर ली गई है। मतदान के एक दिन पूर्व मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर उत्साह से स्वागत किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पोहरी में 79, करैरा में 66 और शिवपुरी में 74 ग्राम पंचायतों में पोहरी में 210, करेरा में 221 और शिवपुरी में 208 मतदान केंद्र सहित कुल 639 मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डालेंगे। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी पर्याप्त निगरानी की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जो लगातार अपने अपने क्षेत्र में मतदान व्यवस्था पर निगरानी करेंगे। सुबह 7 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। आज होने वाले मतदान में शिवपुरी के 25 वार्ड के 113867 करैरा में 25 वार्ड में 125677 और पोहरी में 22 वार्ड के 120063 मतदाता है। सरपंच पद के शिवपुरी में 373, करेरा 467 और पोहरी में 488 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसमें जनपद सदस्य के लिए शिवपुरी 148, करैरा 153 और पोहरी में 134 अभ्यर्थी है। जिला पंचायत के 248 में से कुल 9 वार्डों के 83 अभ्यर्थी हैं।
सभी तैयारियाँ पूरी, मतदान दल रवाना
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। तीसरे चरण के मतदान में 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने जानकारी दी है कि जिला शिवपुरी में पोहरी, करेरा, शिवपुरी में मतदान होगा।
No comments:
Post a Comment