Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 21, 2022

सुमन राजू बाथम को विजयश्री प्राप्त करने पर मांझी समाज ने बधाई दी


शिवपुरी-
नगर पालिका के संपन्न हुए चुनाव में वार्ड न. 27 से श्रीमती सुमन मांझी ने विजय प्राप्त की। श्रीमती सुमन मांझी मांझी समाज के जिलाध्यक्ष राजेश बाथम(राजू) की धर्मपत्नी है, सुमन मांझी के विजयश्री प्राप्त करने पर मांझी समाज शिवपुरी की ओर से बधाई दी गई बधाई देने वालों में अजय बाथम, शुभम बाथम, सोनू बाथम, वीरेंद्र बाथम, हनी बाथम, कपिल बाथम, लालू बाथम, अनुज बाथम, अंशुमन बाथम, राजेश बाथम, जीतू बाथम, गोलू बाथम, राकेश बाथम, कमल बाथम, गोपाल बाथम, राजेश बाथम, निकिता बाथम, पूजा बाथम, पूनम बाथम, अभिषेक माझी, अनिल बाथम, संदीप बाथम, हजरत सिंह बाथम, प्रदीप बाथम, कमल बाथम, जतिन माझी आदि लोगों ने बधाई प्रेषित की है

No comments:

Post a Comment