शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में रक्त की उपलब्धता को लेकर कार्य करने वाले युवा तरूणाई जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के द्वारा एक मासूम बालिका वंशिता को रक्त की आवश्यकता होने पर स्वयं ही आगे आए और रक्तदान किया। इस दौरान यहां अमित गोयल के द्वारा 18 वीं बार ब्लड डोनेट किया गया। उन्हें जानकारी मिली कि वंशिका जाटव जो 9 महीने की बच्ची है इसकी बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो जाने के कारण ब्लड की कमी आ गई। बच्ची का हीमोग्लोबिन 3 प्रतिशत रह गया था और पीआईसीयू वार्ड में एडमिड किया गया है।
डॉक्टर ने इस बच्ची के लिए ब्लड फ्री लिख दिया था पर ब्लड बैंक में ब्लड नहीं होने के कारण वंशिका जाटव को ब्लड नहीं मिला। जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के पास कॉल आया कि बच्ची को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है हम 2 दिन से परेशान है हमको ब्लड नही मिल रहा। तब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने स्वयं ही आगे आकर वंशिका जाटव को अपना बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। इस दौरान अमित ने अन्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की।
No comments:
Post a Comment