शिवपुरी- घर से निकलकर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य करते हुए सेवाभावी संगठन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा स्थानीय श्रीचिंताहरण मंदिर परिसर में पोहा और जलेबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि श्रावण मास के दौरान स्थानीय श्रीचिंताहरण मंदिर पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा यहां पोहा व जलेबी का वितरण किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। करीब 12 से 15 सौ श्रद्धालुजनों को यह प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।
इस दौरान इस सेवा कार्य में संगठन के विभाग धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख अखिल प्रताप सिंह राठौड, जिला सह संयोजक कल्लू कुशवाहा, जिला सुरक्षा प्रमुख रमेश कुशवाह, जिला सह अखाड़ा प्रमुख सुरेंद्र कुशवाह, जिला सह सुरक्षा प्रमुख सुनील सिंह राठौर, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सचिन माझी, बजरंग दल नगर गौ रक्षा प्रमुख आकाश कुशवाह, नगर अखाड़ा प्रमुख केशव शर्मा, मनोज कुशवाह, कल्लू कुशवाह, जय भान सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश यादव और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान इस सेवा कार्य की प्रेरणा देने वाले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह भी विशेष रूप से यहां मौजूद रहे जिन्हेांने इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाने पर बल दिया।
No comments:
Post a Comment