शिवपुरी-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के निर्देशन में एवं सचिव/ जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में शाक्तिशाली महिला संगठन ( एन.जी.ओ) शिवपुरी के समन्वय से गतदिवस ग्राम विनेगा में जनजातीय समुदाय के मध्य वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा 15 अगस्त 2022 के मध्य लगभग दस हजार पौधे लगवाये जायेंगे। इसी क्रम में गतदिवस कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा ग्रामजनों को फलदार वृक्ष जैसे आम, अमरूद, नीबू, सहजन, आदि के लगभग 100 पौधे वितरित किए। इस मौके पर श्रीमती सिंह ने बताया कि उक्त पौधे लगाने से लेकर उनका संरक्षण व संवर्धन इस प्रकार करना कि जैसे हम अपने परिवार के बच्चे का पालन पोषण करते है। साथ ही जिला न्यायाधीश ने इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन में पौधें के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन पौधों की समय-समय पर मॉनीटरिंग की जाएगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निशुल्क विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना, नालसा गरीबी उन्मूलन एवं नालसा नशा उन्मूलन विषय पर विधिक जानकारी दी गई। तत्पश्चात उपस्थित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण विशेषत: कुपोषण, एनिमिया संबंधी जांच कराई गई, तत्पश्चात गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार व कैलशियम, आयरन संबंधी किट वितरित कराई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढार, शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी से रवि गोयल, सुश्री श्रद्धा जादौन, राहुल भोला सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment