शिवपुरी/बामौरकलाँ-खनियांधाना जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बामौरकलां के उपसरपंच पद के लिए पंचायत भवन में मतदान हुए। इनमें रीना शैलेश जैन निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित की हुई। नव निर्वाचित सरपंच लक्ष्मीबाई आदिवासी ने बताया कि ग्राम पंचायत में उप सरपंच चुनाव में रीना शैलेश जैन के विरोध में किसी भी प्रत्याशी ने फार्म नहीं डाला जिसके चलते उन्हें निर्विरोध चुना गया इस तरह रानी शैलेश जैन को विजय घोषित किया गया। विजय घोषित होने पर ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच का माल्यार्पण कर व गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं समर्थकों द्वारा मुख्य मार्गों से होते हुए गाजेबाजे के साथ विजय जलूस निकला गया ।इनका कहना है
ग्राम पंचायत में उप सरपंच चुनाव मैं रीना शैलेश जैन के विरोध में किसी भी प्रत्याशी ने फार्म नहीं डाला जिसके चलते उन्हें निर्विरोध चुना गया। 20 मेंबर है जिनमें से 17 रानी शैलेश जैन के पक्ष में डालें 3 मेहबरो ने वोट नहीं डाले।
लक्ष्मीबाई आदिवासी,
सरपंच बामौरकलाँ, खनियाधाना जिला शिवपुरी
No comments:
Post a Comment