15 से 16 जनपद सदस्यों के समर्थन मिलने की संभावनाशिवपुरी/पोहरी- पोहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गए है जिसके प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सोप दिए है। ऐसे में पोहरी जनपद अध्यक्ष के लिए रामकली आदिवासी की सरगर्मियां तेज हो गयी है जहा प्रबल दाबेदारो के रूप में रामकली आदिवासी को अन्य सदस्यों का समर्थन मिल रहा है रामकली आदिवासी भाजपा समर्थक मानी जाती है और क्षेत्र में अच्छी पकड़ का लाभ जनपद मे अध्यक्ष के रूप मे मिल सकता है जिसके चलते जनपद अध्यक्ष पद पर रामकली आदिवासी काबिज हो सकती है। जहा वार्ड 11 से सदस्य चुनकर आयी रामकली आदिवासी क्षेत्र के विकास और पंचायतों के स्तर में सुधार कराने के एजेंडे पर लोगो ने भारी जनमत दिया आज उस जनमत के आधार पर रामकली आदिवासी अध्यक्ष के लिए प्रबल दाबेदार मानी जा रही है।
15 से 16 जनपद सदस्यों के समर्थन मिलने की संभावनाशिवपुरी/पोहरी- पोहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गए है जिसके प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सोप दिए है। ऐसे में पोहरी जनपद अध्यक्ष के लिए रामकली आदिवासी की सरगर्मियां तेज हो गयी है जहा प्रबल दाबेदारो के रूप में रामकली आदिवासी को अन्य सदस्यों का समर्थन मिल रहा है रामकली आदिवासी भाजपा समर्थक मानी जाती है और क्षेत्र में अच्छी पकड़ का लाभ जनपद मे अध्यक्ष के रूप मे मिल सकता है जिसके चलते जनपद अध्यक्ष पद पर रामकली आदिवासी काबिज हो सकती है। जहा वार्ड 11 से सदस्य चुनकर आयी रामकली आदिवासी क्षेत्र के विकास और पंचायतों के स्तर में सुधार कराने के एजेंडे पर लोगो ने भारी जनमत दिया आज उस जनमत के आधार पर रामकली आदिवासी अध्यक्ष के लिए प्रबल दाबेदार मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment