Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 23, 2022

अंकुर अभियान में लायन्स साउथ की सहभागिता अनुकरणीय पहल : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह





लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा वृक्षारोपण के साथ की गई नए सत्र के सेवा कार्यों की शुरूआत

शिवपुरी-प्राकृतिक पर्यावरण के लिए विगत दो वर्षों से अंकुर अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में पौधों का ना केवल रोपण हो सके बल्कि उन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए पौधरोपण में अन्य लोग भी सहभागी बने, ऐसे में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा इस अंकुर अभियान में सहभागिता कर एक अनुकरणीय पहल की गई है जो अन्य लोगों व सेवाभावी संस्थाओं को भी प्रेरित करेगी, 

नि:संदेह कोरोनाकाल जैसी विपदा से सभी भलीभांति परिचित है तब हमें सिलेण्डर रूपी ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी लेकिन अब ऐसी स्थिति पुन: उत्पन्न ही ना हो इसलिए मप्र शासन के द्वारा अंकुर अभियान चलाया गया है ताकि हरेक व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर अन्य लोगों को पौधरोपण हेतु प्रेरित कर सके। उक्त उद्गार प्रकट किए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जो स्थानीय गणेशा ब्लेस्ड स्कूल प्रांगण में लायन्स क्लब साउथ के नवीन सत्र 2022 के पदाधिकारियों के सेवा कार्यों की शुरूआत अंकुर अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करते हुए कर रहे थे।

इस दौरान कार्यक्रम में पुसि अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, स्थानीय निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका शर्मा, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सहित लायन्स क्लब के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ महिपाल अरोरा, जोन चे.प. रविन्द्र गोयल, लायन्स क्लब साउथ के नवीन अध्यक्ष व गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के डायरेक्टर राजेश गुप्ता (राम), सचिव गिर्राजशरण ओझा एवं कार्यक्रम संयोजक निवृत्तमान संस्था अध्यक्ष श्रीमती रूचि जैन व मुकेश गोयल मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष राजेश गुप्ता(राम) एवं सचिव गिर्राशरण ओझा के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भी अंकुर अभियान के माध्यम से समाजसेवी संस्थाओं से आगे आकर इस अभियान से जुडऩे की पहल की और कहा कि प्रत्येक संस्था को विभिन्न पार्क एवं अपने घर-ऑफिस के आसपास के स्थानों को चिह्नित करते हुए पौधरोपण कर गोद लेना चाहिए ताकि वहां पौधरोपण होकर उसे संरक्षित किया जा सके। इस दौरान यहां आम, नीम, आंवला, सेव, गुड़हल, नींबू सहित विभिन्न प्रजाति के हरे-भरे पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन सौरभ सांखला व विद्यालय की शिक्षिका श्वेता जैन के द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय एडमिन तेजस गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायन्स क्लब साउथ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे जिन्होंने इस अंकुर अभियान में सहभागिता प्रदान करते हुए पौधों का रोपण किया और विद्यालय के बच्चों ने भी अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment