Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 28, 2022

नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम अमर खोया में अयोजित


शिवपुरी।
आदिवासी बाहुल्य ग्राम  अमर खोया में एक युवा अखेय राज आदिवासी जो की सावन के महीने में कावड़ लेकर आया उसने एक दिन भी नशा नही किया ये बात वो शान से पूरे समुदाय के सामने बोला जिसको की  आज शक्ति शाली महिला संगठन एवम जिला प्रशासन के साथ मिलकर सेहरिया समाज में नशा मुक्त अभियान का ब्रांड एमेस्डर नियुक्त किया जो की अब खुद नशा नही करेंगे एवम आदीवासी समुदाय से इस कलंक को मिटाने के लिए आगे आए। 

अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक शक्ति शाली महिला संगठन रवि गोयल ने बताया की नशा सेहारिया समुदाय में बहुत ज्यादा है जिसके कारण इस समुदाय मे गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण एवम अनेक समस्याएं है इसी लिए संस्था अब इन परिवारों को नशा से होने वाले नाश के बारे में जागरूक करेगें एवम नशा का त्याग उस पैसे को बच्चो के पोषण एवम विकास में लगाने के लिए प्रेरित करेंगे इसी के तहत आज अमर खोआ गांव में नशा मुक्त सेहरिया समाज सह संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया। प्रोग्राम में रवि गोयल ने शराब मुक्त एवं विकसित गांव बनाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। 

इस बुराई को समाप्त करने के लिए समाज को एकजुट होना होगा। शराब की तुलना कीचड़ के पानी से करते हुए कहा कि जिस तरह हम कीचड़ युक्त पानी का सेवन नहीं करते हैं उसी तरह शराब का भी सेवन बुरी चीज है। नशा जहां स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है वहीं घर-परिवार की सुख-शांति छीन लेती है। बच्चों के भविष्य को चौपट कर देती है। शराब मुक्त समाज निर्माण के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। प्रोग्राम में एक सैकड़ा किशोर महिलाएं, पुरुष तथा बच्चों ने भाग लिया इसके साथ शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम एवम आज संस्था के नशा मुक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर अखय राज आदिवासी ने मुख्य भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment