कलेक्ट व एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
विभिन्न मार्गों से प्रत्याशियों, मीडिया व प्रशासनिक अधिकारियों को मिलेगा प्रवेश
शिवपुरी- आगामी 20 जुलाई को होने वाली नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना को लेकर कलेक्टर अक्षयकुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश ङ्क्षसह चंदेल के द्वारा प्रशासनिक टीम एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव के साथ मतगणना स्थल पर आवक-जावक व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया। जिस पर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा कलेक्टर व एसपी के निर्देशानुसार आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित की गई जिसके तहत 20 जुलाई मतगणना वाले दिन साइंस कॉलेज शिवपुरी में होने वाली मतगणना को लेकर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइंस कॉलेज जाकर व्यवस्थाएं देखी गई।
स्कूल बस एवं एम्बुलेंस के लिए ही खुलेगा मार्ग
स्कूल बस एवं एम्बुलेंस के लिए ही खुलेगा मार्ग
पार्किंग एवं रूट व्यवस्था तय की गई जिसके अनुसार फिजिकल तिराहा से साइंस कॉलेज, करौंदी संबेल से साइंस कॉलेज, खिन्नी नाका से साइंस कॉलेज, दो बत्ती से फिजिकल तिराहा वाले सभी रूट आम जनता के लिए बंद रहेंगे। स्कूल बस एवं एंबुलेंस के लिए यह रास्ते खुले रहेंगे।
गेट नं.01 से अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा प्रवेश
मतगणना में लगे सभी अधिकारी,कर्मचारी साइंस कॉलेज (शिव मंदिर) से प्रवेश कर 1 नंबर गेट से साइंस कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे।
मीडिया के प्रवेश के लिए गेट नं.04 से प्रवेश
मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों एवं पत्रकार बंधुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था साइंस कॉलेज ग्राउंड में रखी गई है। सभी प्रत्याशी एवं पत्रकार बंधु खिन्नी नाका होते हुए 4 नंबर गेट से साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश करेंगे।
वाहनों को नहीं मिलेगी एण्ट्री, दो बत्ती से जा सकते हैं पैदल
आम जनता जो प्रत्याशी समर्थक होंगे उनके वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। वे दो बत्ती से पैदल फिजिकल रोड पर एकत्रित हो सकते हैं वहां पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था की जावेगी।
नगरीय निकाय निर्वाचन : द्वितीय चरण की मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक का द्वितीय प्रशिक्षण आज
शिवपुरी-नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष 2022 की द्वितीय चरण की मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक को द्वितीय प्रशिक्षण 19 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक प्रशिक्षण स्थल शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय एलएसपी महाविद्यालय पोहरी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय पिछोर, स्कर्ट हार्ड एकेडमी विद्यालय करेरा, शासकीय उमावि बैराढ़ एवं मगरोनी में आयोजित किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उमराव सिंह मरावी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित दिनांक समय एवं स्थान पर अधीनस्थ कर्मचारियों को उपस्थित रहने की सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं सूचना की अभिस्वीकृति कराकर एक प्रति कार्यालय एनआईसी शिवपुरी को तत्काल उपलब्ध कराऐं।
द्वितीय चरण की मतगणना हेतु मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण आज
नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष 2022 की द्वितीय चरण की मतगणना हेतु मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण 19 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक प्रशिक्षण स्थल शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय एलएसपी महाविद्यालय पोहरी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय पिछोर, स्कर्ट हार्ड एकेडमी विद्यालय करेरा, शासकीय उमावि बैराढ़ एवं मगरोनी में आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment