Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 29, 2022

दर्जन भर बकायादारों की बिजली विभाग करेगा संपत्ति कुर्क कर वसूलेगा बिल, नोटिस जारी


शिवपुरी-
मप्रमक्षेविविकंलि के द्वारा अपने बड़े बिजली बिल बकायादारों को विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर बिल की राशि मांगी गई है  और इस नोटिस के बाद भी यदि बकायादारों ने बिजली बिल की राशि जमा नहीं की तब इनकी संपत्ति कुर्क कर बिजली बिल की बकाया राशि वसूली जाएगी। नौहरी खुर्द बछौरा वितरण केन्द्र शिवपुरी पूर्व क्षेत्र के इन बड़े बिजली बकायादारों को विद्युत विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसके तहत मथुरा प्रसाद राशि 670221, बाबूलाल राशि 673533, सीताराम राशि 642357, रामकिशन राशि 652231, जललू राशि 660267, कमल सिंह राशि 653292, देवीलाल राशि 676113, रतिराम राशि 637777, रतिराम राशि 715293, बारेलाल राशि 703671, गोपाल राशि 754432 एवं कमरलाल राशि 726665 की वसूली की जाना है। इस राशि को प्राप्त करने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा अभी नोटिस जारी कर निश्चित समयावधि में राशि जमा ना करने पर सभी बकायादारों को कुर्की के नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment