Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 23, 2022

सिद्धि का सुयश 93.8 प्रतिशत अर्जित कर परिवार और समाज को गौरवान्वित


शिवपुरी-
सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामो में शहर की केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सिद्धि गुप्ता पुत्री शैलेन्द्र गुप्ता पत्रकार ने हाल ही में आये बारहवीं के परिणामो में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर जहां एक ओर परिवार का मान बढ़ाया और वही गहोई समाज को भी गौरांवित किया। इस अवसर पर समाज के शिवशंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता, मदन गुप्ता, साकेत गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता,प्रमोद भारती, राहुल गुप्ता, सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों आशीष जैन,सर्वेश अरोरा (रोटरी) पवन जैन (लायन्स),धैर्यवंर्धन शर्मा,सत्यम पाठक, राजेश जैन, बृजेश तोमर, गजेंद्र यादव एडवोकेट, शेलेन्द्र समाधिया, हेमंत ओझा, टानू राजोरिया, अर्पित शर्मा,  रीतेश सांखला, विवेकवर्धन शर्मा, सन्तोष बंसल, विवेक जैन, आदि ने बधाई और शुभकामनाये दी।

No comments:

Post a Comment