Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 17, 2022

खनियाधाना में छ: साल बाद भाजपा ने की वापसी, 8 सीटों पर जीते


मुस्लिम बहुल वार्ड में भाजपा को मिली जीत

शिवपुरी- निकाय चुनावों को लेकर प्रथम चरण में संपन्न हुए नगर परिषद खनियाधाना के चुनाव के परिणाम आज संपन्न हुए जिसमें 6 वर्ष बाद भाजपा ने वापसी करते हुए नगर परिषद खनियाधाना पर कब्जा किया। भाजपा के कुल 8 पार्षद जीते वहीं 6 कांग्रेसी पार्षदों ने एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की।

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनावों में भाजपा का खनियाधाना नगर परिषद से सूपड़ा साफ हो गया था तथा वह मात्र एक सीट तक सिमट गई थी लेकिन इस बार जोरदार वापसी करते हुए भाजपा ने 8 सीटों पर विजय प्राप्त की। जिसमें खास बात यह रही कि खनियाधाना के मुस्लिम बहुल वार्ड में भी सेंध लगाते हुए पहली बार भाजपा ने वार्ड नंबर 13 से पार्षद का चुनाव जीता है तथा वार्ड 10 से भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश बंशकार भी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत गए हैं। नगर परिषद में भाजपा के बहुमत के बाद अब देखना है कि अध्यक्ष का ताज किसके सिर बांधा जाता है जिसके लिए भाजपा से पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ ऋतु चौधरी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह चौहान की बहू श्रीमती राधा चौहान प्रबल दावेदार हैं। विजई प्रत्याशियों को खनियाधाना नवआगंतुक तहसीलदार रुचि अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट
वार्ड। 1 आशीष जैन
वार्ड 2 सतेंद्र साहू
वार्ड 3 करन आदिवासी
वार्ड 4 डॉ. हेमत राजपूत
वार्ड 5 विटू केवट
वार्ड 6 राधा चौहान
वार्ड 7 दिनेश केवट
वार्ड 8 मनीराम जाटव
वार्ड 9 अभय मैनेजर
वार्ड 10 सत्यप्रकाश बंशकर
वार्ड 11 सोनू जाटव
वार्ड 12 जरीना
वार्ड 13 हाजी दाऊद अली
वार्ड 14 समा बनो
वार्ड 15 डॉ.ऋतु जैन

No comments:

Post a Comment