Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 29, 2022

प्रथम इंट्रम्युरल हॉकी लीग टूर्नामेंट में बुल्स बनी विजेता, प्रतिद्वंदी टीम को 6:3 से हराया




कलेक्टर-एसपी, जिला खेल अधिकारी व नपा सीएमओ ने बढ़ाया हॉकी खिलाडिय़ों का मनोबल

शिवपुरी-प्रतिभा तराशने और खेलों को बेहतर ढंग से निखारने के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग व नगर पालिका शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधा में स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर प्रथम इंट्रम्युरल हॉकी लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता बुल्स की टीम रही जिसने अपनी प्रतिद्वंदी ग्रीजल्य को बेहतरीन खेल के द्वारा 6:3 से पराजित कर विजेता कप प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। 

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, पीडब्ल्यूडी ईई डी.एस.यादव व नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी, पुलिस विभाग से श्री आशीष सहित मुख्य प्रशिक्षक महिला क्रिकेट अकादमी अरूण सिंह, हॉकी कोच वकार रोहिला व खेलो इंडिया से मुकेश चतुर्वेदी एवं हॉकी खेल श्रीमती गीता लखेरा मौजूद रहीं। इन सभी अतिथियों का सर्वप्रथम खेल विभाग एवं नपा के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। 

इस दौरान टूर्नामेट के संबंध में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई और बताया कि 25 से 28 जुलाई तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खिताबी मुकाबला बुल्स और ग्रीजल्स के बीच खेला गया जिसमें बुल्स ने अपने बेहतर खेल की बदौलत खिताबी जीत हासिल की। यहां सभी हॉकी खिलाडिय़ों का मनोबल अपने संबोधन के माध्यम से अतिथियों के द्वारा सराहा गया। आयोजन में जिले में स्थापित फ़ुट्बॉल क्लब के सभी खिलाडिय़ों को फुटबॉल की खेल किट भी वितरित की गयी। अंत में आभार प्रदर्शन खेल अधिकारी डॉ.खरे के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment