Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 10, 2022

भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे शिवपुरी ने मनाया परिषद का 60 वां स्थापना दिवस


शिवपुरी-
सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाली संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी ने परिषद का 60वा स्थापना दिवस वृद्धजनों को समर्पित कर स्थानीय मंगलम भवन मे स्थित व्रद्धाश्रम मे व्रदधजनो की सेवा कर उन्हे भोजन कराकर व उनके बीच समय व्यतीत कर उनके साथ जीवन के अनुभव को सुना। 

व्रद्धाश्रम मे रह रहे फिल्म निर्देशक श्री राकेश सरैया जी से विशेष मुलाकात मे अपने जीवन के अनुभव व जीवन मे वास्तविक समस्याओ को उन्होने बताया सब कुछ होते हुए वे सामान्य जीवन व्रद्धाश्रम मे जी रहे है और व्रद्धाश्रम मे रह रहे अपने साथियो का मनोरंजन करते रहते है। 

इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक बाल संस्कार दीपक सिंघल,सुरेश कुमार बंसल,हरिओम अग्रवाल,प्रमोद बिंदल,नीरज गोयल,संजेश अग्रवाल,कपिल भाटिया,चंद्र मोहन नागपाल,राज कुमार गौर,शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,सचिव नवीन गुप्ता,कोषाध्यक्ष नीरज जैन,नवीन गुप्ता,दीपक अग्रवाल,सुनील अग्रवाल व मात्रशक्ति शिखा बंसल,रेणू अग्रवाल, मोना अग्रवाल,नुपुर गोयल,श्वेता अग्रवाल,रानी गुप्ता पूनम भाटिया आदि सदस्य उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment