Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 8, 2022

वार्ड क्रं.5 से दिनेश गर्ग गुड्डे ने बढ़ाई अन्य प्रत्याशियों की मुश्किलें


शिवपुरी।
अपने सरल, सहज और सौम्य व्यवहा के रूप में सदर बाजार में जाने-पहचाने जाने वाले दिनेश गर्ग गुड्डे इस बार नगरीय निकाय के वार्ड क्रं.05 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में है। इस वार्ड में होने को अन्य प्रत्याशी भी है जिन्होंने गुड्डे के बढ़ते कद को कम करने के लिए जनता को भ्रमित करने के लिए उन पर शराब बांटने तक के ना केवल आरोप लगाए बल्कि शराब रखकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने तक का प्रयास भी किया लेकिन दिनेश गर्ग गुड्डे को जनता पर भरोसा है और वह वार्डवासियों के हर सुख-दु:ख में शामिल रहते है यही वजह है कि अपनी साफ-स्वच्छ बेदाग छवि से वह सभी वार्डवासियों के बीच अपने आपको एक कुशल जनसेवक के रूप में स्थापित कर रहे है। यहां गुड्डे के बढ़ते जनसमर्थन से अन्य प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई है बाबजूद इसके दिनेश गर्ग गुड्डे का प्रचार जोरों पर है।

No comments:

Post a Comment