Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 6, 2022

वार्ड क्रं.5 से निर्दलीय प्रीति उमेश गोयल ने प्रमुख दलों को कशमकश में डाला


शिवपुरी- 
नगरीय निकाय के वार्ड क्रं.5 प्रीति उमेश गोयल भी चुनाव मैदान में है यहां उनका मुकाबला भाजपा से ओमी जैन कांग्रेस से युवा नवीन शर्मा छट्टन सहित निर्दलीय पूर्व पार्षद मोंटी सेन, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश गर्ग गुड्डे भी चुनावी मैदान में है। यहां बीच बाजार गांधी चौक पर श्रीमती प्रीति उमेश गोयल वार्ड में सरल, सहज और मृदुभाषी व्यवहार के साथ एक सामािजक प्रतिष्ठा से जुड़े परिवार से भी है जहां मूल रूप से समाजसेवा और सेवाभावी कार्यों को किया जाता है निश्चित रूप से अपने इन्हीं कार्येां की बदौलत वह वार्डवासियेां के विकास की सोच को परिलक्षित करने के लिए यहां भाजपा-कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों के बीच निर्दलीय चुनाव लड़ रही है और उन्हें भरोसा है कि वह वार्ड का जनसमर्थन हासिल कर इस चुनाव में महती भूमिका निभाऐगी। यहां उनके पति स्वयं उमेश गोयल भी एक समाजसेवी और व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े है और उनक वार्ड में मिलनसार व्यवहार हमेशा चर्चा में रहता है। ऐसे में वार्ड क्रं.5 में यह चुनाव वार्डवासियों के लिए बड़ा कशमकश है और इसने अन्य प्रत्याशियों को भी अचरज में डाल दिया है।

No comments:

Post a Comment