शिवपुरी। एक ओर जहां भाजपा-कांग्रेस जैसे प्रमुख दल के प्रत्याशी वार्ड क्रं्र.37 में चुनाव मैदान में है बाबजूद इसके यहां इस वार्ड से जब निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सिंघल चुनाव प्रचार को लेकर जनसंपर्क के लिए निकलते है तब स्थानीय वार्डवासी स्वयं गौरव सिंघल का प्रचार कर रहे है। अपने द्वारा जनसेवा के अनुकरणीय कार्यों से ओतप्रोत एलईडी वाहन से गौरव सिंघल का प्रचार वार्ड क्रं.37 के घर-घर मतदाता तक पहुंच रहा है यही वजह है कि वार्ड में भाजपा-कांग्रेस के बजाए स्थानीय रहवासियों ने गौरव सिंघल पर अपना भरोसा जताया है। लगातार हो रहे जनसंपर्क में सर्वहारा वर्ग का उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है और वार्डवासी गौरव सिंघल के आने पर माल्यार्पण-तिलक लगाकर शॉल भेंट कर उन्हें अपना समर्थन प्रदान कर रहे है। ऐसे असीम स्नेह के प्रति पार्षद प्रत्याशी गौरव सिंघल भी सभी का आभर मानते है।
शिवपुरी। एक ओर जहां भाजपा-कांग्रेस जैसे प्रमुख दल के प्रत्याशी वार्ड क्रं्र.37 में चुनाव मैदान में है बाबजूद इसके यहां इस वार्ड से जब निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सिंघल चुनाव प्रचार को लेकर जनसंपर्क के लिए निकलते है तब स्थानीय वार्डवासी स्वयं गौरव सिंघल का प्रचार कर रहे है। अपने द्वारा जनसेवा के अनुकरणीय कार्यों से ओतप्रोत एलईडी वाहन से गौरव सिंघल का प्रचार वार्ड क्रं.37 के घर-घर मतदाता तक पहुंच रहा है यही वजह है कि वार्ड में भाजपा-कांग्रेस के बजाए स्थानीय रहवासियों ने गौरव सिंघल पर अपना भरोसा जताया है। लगातार हो रहे जनसंपर्क में सर्वहारा वर्ग का उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है और वार्डवासी गौरव सिंघल के आने पर माल्यार्पण-तिलक लगाकर शॉल भेंट कर उन्हें अपना समर्थन प्रदान कर रहे है। ऐसे असीम स्नेह के प्रति पार्षद प्रत्याशी गौरव सिंघल भी सभी का आभर मानते है।
No comments:
Post a Comment