Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 8, 2022

वार्ड क्रं.27 से तारा राठौर ने किया जनसंपर्क


शिवपुरी
। मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थक वार्ड क्रं.27 से पार्षद प्रत्याशी ताराचंद राठौर स्थानीय वार्डवासियों के मिलनसार व्यवहार और स्नेह की बदौलत इस चुनाव मैदान में है। यहां कैबीनेट मंत्री के आर्शीवाद को प्राप्त करते हुए तारा राठौर वार्ड क्रं.27 के प्रत्येक घर-घर जाकर अपने लिए जनसमर्थन मांग रहे है और इसका परिणाम है कि स्थानीय वार्डवासी तारा राठौर के आगमन पर उनका माल्यार्पण कर तिलक लगाकर शॉल भेंट करते हुए अपना आर्शीवाद प्रदान कर रहे है। यह जनसंपर्क प्रतिदिन सुबह, दोपहर और सायं सहित रात्रि के समय तक जारी रहता है जिसमें तारा राठौर के साथ उनके समर्थक मौजूद रहकर वार्ड में जनसंपर्क कर रहे है।

No comments:

Post a Comment