Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 5, 2022

वार्ड क्रमांक 26 के भाजपा की सरोज व्यास और निर्दलीय सीमा दीक्षित के बीच सीधी टक्कर



शिवपुरी
- अब निकाय चुनाव धीरे-धीरे अपने पूर्ण यौवन पर आ रहा है और प्रचार प्रसार भी विभिन्न दल सहित निर्दलीयों का जोर शोर के साथ प्रारंभ हो चुका है एक और धनाढ्य जहां पैसों के दम पर चमक बिखेर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर भर के विभिन्न वार्डों में मृदभाषी व्यवहार और शालीनता का फंडा काम कर रहा है जो वार्ड वासियों के दलों पर छा जाने के साथ उनके द्वारा ऐसे प्रत्याशियों को पसंद भी किया जा रहा है अभी तक का जनता का रुझान देखें तो निकाय चुनाव में निर्दलीयों की बल्ले-बल्ले होती दिखाई दे रही है पालिका चुनावी में 10 दिन का समय भी शेष नहीं और इस दौरान उठ गई करवट बदलेगा ऐसे कयास  लगाए जा रहे हैं अब तक हुए सर्वे अनुसार इस निकाय चुनाव में शेर शिवपुरी के 39 वार्डों में कम से कम 15 निर्दलीय प्रत्याशी बनने की चर्चाएं जोर पकड़ती दिखाई दे रही है हालांकि यह सवाल भी भविष्य में गर्त में है किंतु निर्दलीयों का बोला बाल इस निकाय चुनाव मैं सिर चढ़कर बोलना ते है 

बात की जाए पालिका के वार्ड क्रमांक 26 की तो यह मुख्य दलों पर निर्दलीय प्रत्याशी भारी दिखाई दे रहे हैं यदि चर्चाओं की माने तो मुख्य रूप से भाजपा की टक्कर सीधे-सीधे सिलाई मशीन से देखी जा रही है जहां भाजपा की सरोज राम जी व्यास मैदान में है तो सिलाई मशीन से सीमा महेश दीक्षित मैदान में है इस वार्ड के अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा को मुश्किलें खड़ी करते दिखाई जा रहे हैं

अब तक की रोजाना अनुसार वार्ड क्रमांक 26 के भाजपा की सरोज व्यास और निर्दलीय सीमा दीक्षित के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है जहां श्रीमती व्यास कूदल का सपोर्ट मिलना तोते है यदि शेष रूठो को मानने में कामयाब रही तो फतेह निश्चित है अन्यथा वर्तमान में बाढ़ की हवा प्रमुख दलों के साथ तो कतई दिखाई नहीं दे रही हां बाढ़ की फटी व्यवस्थाओं की सिलाई हेतु जरूर वार्ड वासी उम्मीदों के साथ निर्दलीय की ओर देखे जा रहे हैं शहर भर की निगाहें वार्ड क्रमांक 26 के हाईवोल्टेज मुकाबले पर है क्योंकि पुरानी शिवपुरी क्षेत्र पहली बार अध्यक्षीय का सपना संजोए है

No comments:

Post a Comment