Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 15, 2022

प्रशासनिक व्यवस्था से संभली वार्ड क्रं्र.26 की मतदान प्रक्रिया अन्य प्रत्याशियों ने खड़ा किया बबाल :श्रीमती सरोज रामजी व्यास


प्रशासन की तत्काल कार्यवाही और वार्ड के मतदाताओं के प्रति माना भाजपा प्रत्याशी ने आभार

शिवपुरी-निश्चित रूप से नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.26 में यदि समय रहते पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्था नहीं पहुंचती तो यहां वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती लेकिन जिले के प्रशासक कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिस शालीनता के साथ प्रत्याशी की बात सुनी और समझाईश दी उससे वार्ड क्रं.26 के बिगड़ते हालातों को संभाला गया, हम ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था और स्थानीय वार्ड क्रं.26 के मतदाताओं का आभार मानते है कि उन्होंने अपना अमूल्य मत प्रदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपना नैतिक धर्म निभाया, बाबजूद इसके वार्ड में दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाहरी लोगों को बुलाकर यहां बबाल खड़ा किया जिसे समय रहते प्रशासन ने संभाल लिया। यह आभार व्यक्त किया वार्ड क्रं.26 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने जिन्होंने मतदान वाले दिन मतदान समाप्ति के कुछ समय पहले होने वाले घटनाक्रम पर मौके पर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सराहा और इस मामले को वही शांत कर दिया।

इस दौरान यहां ड्यूटी पर पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने मोबाइल में पूरी घटना कैद कर ली उसने टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया को वीििडयो दिखाकर पूरा घटनाक्रम बताया और उसी महिला आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक को भी बताया कि चुनाव समाप्ति के कुछ मिनिट पहले कुछ लोग निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा भेजे गए थे और फिर फर्जी वोटिंग की बात कहकर 4 लोगों को मतदान केन्द्र तक भेजा गया जिसे देख निर्दलीय महिला प्रत्याशी ही चिल्लाने लगीं बाद में उनके द्वारा भीड़ को भी बुला लिया और वह सभी मतदान केन्द्र में घुसने का प्रयास करने लगे किन्तु वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको रोक दिया, उसी समय कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स आ गया, उनके द्वारा सभी से चर्चा की ओर सही घटनाक्रम की जानकारी लेकर  महिला प्रत्याशी दोनों को जाने को कहा और मतदान दल से वोटिंग मशीन सहित सभी आबश्यक कार्यवाही पूरी करने को कहा गया। 

यहां सभी प्रत्यशियों के एजेंट भी उपस्थिति थे और सभी कार्यवाही पूर्ण कर मतदान दल सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना हो गया। यहां श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने बताया कि मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी रजक के समाज के बाहरी लोग राजस्थान सहित अन्य जगह से आए हुए थे और उपस्थित थे उनके साथ देने आप पार्टी प्रत्याशी के रिश्तेदार जो ग्रामीण क्षेत्र से आए थे वह भी साथ मिलकर इस चुनावी माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे थे और चुनावी प्रक्रिया को ना-ना प्रकार से बाधित करने का प्रयास भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अन्य सभी प्रत्याशी एकजुट होकर कार्य कर रहे थे जिसका कारण भाजपा प्रत्याशी को सर्व समाजों का मिल रहा समर्थन भी एक कारण था, यह प्रत्याशी बौखलाए हुए थे जो पिछले 2 दिन से बार्डबासियों को भी धौंस दे रहे थे साथ ही समर्थकों से भी लड़ाई झगड़ा भी कर रहे थे, इनको किसका समर्थन था यह समझ से परे है। 

यहां शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए  भाजपा प्रत्याशी सरोज रामजी व्यास ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सभी पुलिस एबम प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही मतदान केंद्रों पर उपस्थित पुलिसकर्मी ओर महिला आरक्षक जिन्होंने इस सारे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर  अधिकारियों को सही घटनाक्रम से अवगत कराया उनका भी आभार व्यक्त किया। यहां मतदान समाप्ति के कुछ एक मिनिट पूर्व यह सुनियोजित साजिश रची गई थी जिसमे एक केंद्र पर बोटिंग समाप्त हो गई थी और दूसरे केन्द्र पर भी समाप्ति की जाने के पहले 2 लोग अपना वोट डालने गए, उनको देखकर यह निर्दलीय प्रत्याशी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाने लगे जबकि वह लोग इनके ही द्वारा ही भेजे गए थे यह जानकारी उपस्थित लोगों ने भी दी।

No comments:

Post a Comment