शिवपुरी- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.21 से निर्दलीय प्रत्याशी युवा चेहरा अमन खान के द्वारा स्थानीय वार्डवासियों से जनसमर्थन हासिल करने के लिए गुरूवार को वार्ड में जनसंपर्क रैली निकाली। यहां वार्डवासियों ने अमन खान का चेहरा देखते हुए उसका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और पैर छूते हुए उसे अपना आर्शीवाद भी प्रदान किया। जनसंपर्क करते हुए जब बारिश का दौर शुरू हुआ तब भी वार्डवासियों के सुख-दु:ख में शामिल होने और वार्ड के विकास की सोच को लेकर अमन खान और उनके सैकड़ों समर्थकों का हुजूम जनसंपर्क में आगे चलता रहा और भीगती बारिश में भी वार्ड के घर-घर जाकर यह जनसंपर्क किया गया। यहां ढोल-ताशों के बीच लोगों के बीच जैसे ही अमन खान पहुंचे लोगों ने अपने हाथों के अभिवादन से अपना समर्थन दिया।
बता दें कि वार्ड क्रं.21 से भाजपा प्रत्याशी पदम चौकसे है तो वहीं कांग्रेस से मोहसिन खान चुनाव मैदान में है बाबजूद इसके इन प्रमुख दलों के बीच अमन खान एक साफ-स्वच्छ और मिलसान चेहरा है जिसने अपने जनसंपर्क रैली से अन्य प्रत्याशियों को यह संदेश दिया कि वह विकास और वार्ड के लेागों के साथ उनके सुख-दु:ख में हमेशा शामिल है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासियों ने भी इस जनसंपर्क रैली में भागीदारी की।
No comments:
Post a Comment