Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 10, 2022

वार्ड क्रं.11 से निर्दलीय रानू रघुवंशी ने निकाली जनसमर्थन रैली, किया जनसंपर्क


शिवपुरी
-वार्ड क्रं.11 से निर्दलीय प्रत्याशी रानू रघुवंशी के द्वारा रविवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ मिलकर वार्ड में जनसमर्थन रैली निकाली गई इसके साथ ही वार्डवासियों से सतत संपर्क को लेकर जनसंपर्क भी किया गया। 

यहां वार्ड 11 के रहवासियों के द्वारा रानू रघुवंशी के जनसेवा के कार्यों को देखते हुए उसे अपना आर्शीवाद प्रदान किया साथ ही रानू रघुवंशी ने भी वार्डवासियों को आश्वस्त किया है कि वह भले ही इस नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी है लेकिन वार्ड के लोगों की जनसेवा कार्य नियमित रूप से जारी रखेंगें। 

इस दौरान अनेकों स्थानों पर रानू रघुवंशी का वार्ड में स्वागत किया गया और इस स्वागत समारोह के प्रति रानू रघुवंशी ने सभी वार्डवासियों के इस विश्वास के प्रति आभार माना और विश्वास दिलाया कि जो हालात वर्तमान समय में वार्ड के है वह उसे विकास कार्यों के रूप में बदलकर निश्चित ही आने वाले समय में स्थानीय वार्डवासियों के साथ मिलकर वार्ड की सेवा का कार्य करेंगे।

No comments:

Post a Comment