शिवपुरी-युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मंगलवार को टीवी टावर रोड स्थित पटेल पार्क पर मनाया गया।नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के उपनिदेशक एस.एन.जयंत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक मनाया गया। इसके लिये भारत सरकार द्वारा चयनित 75 ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
श्री जयंत ने बताया कि इस वर्ष 21 जून को मानवता के लिये योग विषय को लेकर शिवपुरी जिले में भी जिला प्रशासन, एनएसएस, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन, सामाजिक संस्थाओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों युवा व महिला मंडलों के सहयोग से जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस पर स्थानीय पटेल पार्क टीवी टावर रोड, शिवपुरी में एनएसएस व चाइल्ड लाइन व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है। उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा व लोगों से प्रतिभागिता कर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment